PM Narendra Modi returned home after completing a seven-day visit to America. He was strongly welcomed upon reaching India. Before leaving for India, PM Modi tweeted and described America's journey as very successful. Narendra Modi participated in many programs during his visit to America from 21 to 28 September.
सात दिनों की अमरीका यात्रा संपन्न करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी स्वदेश लौट गए। भारत पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। भारत के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके अमरीका यात्रा को बेहद सफल बताया। 21 से 28 सितंबर तक अमरीका यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
#NarendraModi #ModiinUSA #UNGA #India